Thursday 1 September 2016

PC Par English To Hindi Typing Kaise Kare

PC Par English To Hindi Typing Kaise Kare - Write In Hindi Without Hindi Typing Keyboard

satish sah chapra 1 sep 2016

satish sah chapra

















English to hindi typing-

हेलो दोस्तों ,
कई बार लोग पूछते है की computer पर हिंदी में टाइपिंग कैसे किया जाता है. कुछ लोग Hindi Typing keyboard का इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग hindi type writter or online hindi typing का इस्तेमाल करते है. लेकिन  ये तरीका बहुत सारे लोगो के लिए मुस्किल होता है. आज मै आपको एक ऐसा offline आसन  टूल  बताऊंगा जिससे आप आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है. और आपको किसी  इस टूल का नाम है  - google Input Tools. 

हिंदी में टाइप करने की टूल


 यह टूल ऑफलाइन करता है इसलिए आपको इससे हिंदी में टाइपिंग करना बहुत आसान   है.  इसके लिए आपको सिर्फ english keyboard का इस्तेमाल करके आसानी से हिंदी में लिख सकते है .


offline Hindi Typing-

स्टेप.1-  google input tools for widows की साईट पर जाये




google input tools


स्टेप 2-  इससे आप किसी भी  भाषा में टाइप कर सकते है .अपना hindi भाषा को सेलेक्ट कीजिये

स्टेप.3- निचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके save कीजिये.कुछ सेकंड में  यह application डाउनलोड हो जायेगा.

स्टेप.4-  इसके  बाद  सॉफ्टवेर को इंस्टाल कर लीजिये . यह ऑनलाइन इनस्टॉल होगा. इसलिए इंस्टालेशन के लिए internet connection  होना जरुरी है.
अब आप हिंदी में आसानी से टाइप कर सकते है.

google इनपुट टूल्स का इस्तेमाल कैसे करे - Type/ Write  In Hindi.

1)  Typing language change करने के लिए  window aur space बटन  को एक साथ दबाये .  आप देखेंगे की आपके कंप्यूटर के right side नीचे कार्नर में हिंदी या ENG लिखा रहेगा .  निचे इमेज में देखे .

Type karne ki bhasha ko badale


जब आप window aur space  एक साथ दबायेंगे  तो  भाषा change हो जायेगा .
                                                                      

-  या  -

English को हिंदी में सेट करने के लिए ENG पर क्लिक करे . फिर निचे image में दिखाए अनुसार ENG/ हिंदी  का setting खुल जायेगा . आप उसमे से हिंदी सेलेक्ट कर लीजिये .


typing bhasha ka selection


2)  इंग्लिश में words को टाइप करे फिर space कीबोर्ड बटन को दबाये . इससे इंग्लिश में टाइप किये हुए शब्द  हिंदी में बदल जायेंगे 

अगर आपका  इन्टरनेट ,ब्लॉगिंग  या ऑनलाइन पैसा कमाने , के बारे में  कोई सवाल है तो आप नीचे  कमेंट करके पूछ सकते है .

2 comments: